जागरूकता से ही डेंगू, मलेरिया और चिकुनगुनिया से बचा जा सकता है: पवन यादव

 बाहरी दिल्ली, (नरेन्द्र): दिल्ली नगर निगम नरेला जोन के मलेरिया विभाग द्वारा डेंगू, मलेरिया एवं चिकुनगुनिया की रोकथाम करने के लिए दिल्ली पुलिस, दिल्ली फायर सर्विस, दिल्ली राज्य औद्योगिक एवं अवसंरचना विकास निगम, दिल्ली परिवहन निगम डिपो, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, भारतीय वायु सेना, भारतीय रेल आदि विभागों के अधिकारियों को सचेत किया गया। 

  यह भी पढें:  नरेला ज़ोन की वार्ड मीटिंग में निगम पार्षदों ने नगर निगम के अधिकारियों को लगाई फटकार

यह भी पढें  MCD नरेला वार्ड कमेटी की बैठक में कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा

गुरुवार को दिल्ली नगर निगम नरेला जोन में अंतर-क्षेत्रीय बैठक के दौरान उपायुक्त पवन यादव ने कहा कि डेंगू एक खतरनाक बीमारी है। जागरूकता से ही इस बीमारी से ही बचा जा सकता है। हर बुखार डेंगू नहीं होता परन्तु इस मौसम ने यदि बुखार के लक्षण दिखे तो नजदीकी सरकारी चिकित्साल्य से संपर्क करे ताकि डेंगू व मलेरिया जैसे खतरनाक रोगों की पहचान करके उसका समय रहते इलाज किया जा सके। 

 यह भी पढें:  MCD नरेला वार्ड कमेटी की बैठक में सफाई व्यवस्था पर हुई चर्चा

 यह भी पढें: आखिर कब तक एम.सी.डी रिटायर्ड कर्मचारियों को सुविधाओ से वंचित करेगा( मनमोहन भारद्वाज)

जिला स्वास्थ्य अधिकारी अजय हांडा ने बताया कि अगले दो महीने डेंगू, मलेरिया के मौसम के है। जरा सी सावधानी से इस मौसम में स्वय अपने घर परिवार के परिजनों और आसपास के लोगो को इन रोगों से बचाए। इस वर्ष डेंगू, मलेरिया के कर्मचारियों की रविवार की छुट्टी बंद करके विभाग द्वारा बुधवार की छुट्टी दे दी गई है। ताकि रविवार के दिन वो क्षेत्र में जाकर डेंगू, मलेरिया से बचने हेतु इसका प्रचार व प्रसार करे। 


🔔Subscribe to Notifications


0/Post a Comment/Comments