बाहरी दिल्ली, संजय बर्मन : MCD { उत्तरी दिल्ली नगर निगम } नरेला जोन में शुक्रवार को अध्यक्ष रामनारायण भारद्वाज सहित पार्षदों और अधिकारियों के बीच बैठक हुई और ओलंपिक खिलाड़ियों को बधाई देते हुए मीटिंग की शुरुआत की गई इस बैठक में ज़ोन के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व अन्य पार्षदों ने अपने-अपने क्षेत्रों की समस्याओं सहित कई मुद्दों पर अधिकारियों को अवगत कराया और त्वरित समाधान के लिए भी आदेश दिए।
ये भी पढ़ें : एसोसिएसन की मांग...., की सरकार खाली बिल्डिंग का प्रयोग कर कोरोना मरीजों का इलाज करे -
ये भी पढ़ें : नरेला में फेब्रिक हॉस्पिटल, नर्सिंग कॉलेज वह हॉस्टल की बिल्डिंग में COVID-19 शुरू करने मांग .
बैठक में खासतौर पर नरेला जोन में साफ-सफाई की व्यवस्था को सुधारने के लिए चर्चा हुई। ज्यादा तर पार्षदों की यही समस्या रही, समस्या को संज्ञान में लेते हुए उपायुक्त ने नरेला जोन के अधिकारियों को निर्देश दिये
ये भी पढ़ें : नरेला ज़ोन की वार्ड मीटिंग में निगम पार्षदों ने नगर निगम के अधिकारियों को लगाई फटकार
◆ प्रत्येक वार्ड में अधिकारियों को साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए और नरेला जोन के प्रत्येक वार्ड में दो दो कॉम्पैक्टर मशीन व अतिरिक्त ऑटो टिप्पर दिलाए .
ये भी पढ़ें : नरेला एमसीडी में स्वास्थ्य कर्मियों ने चार महीने से वेतन न मिलने पर किया प्रदर्शन
◆ अधिकारी प्रत्येक वार्ड के मन्दिरों में साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें सावन का महीना चल रहा है। भक्तजन व श्रद्धालुओं को कई बार गंदगी का सामना करना पडता है इस लिए मंदिरों में साफ सफाई का विशेष ध्यान दिया जाए
ये भी पढ़ें : नरेला में उडाई जा रही है एनजीटी के नियमों की धज्जियां
◆ हर एक वार्ड में पानी की निकासी के लिए पम्प उपलब्ध कराएं ताकि लोगों को क्षेत्र में हो रहे जल भराव से छुटकारा मिल सकें।
ये भी पढ़ें : आखिर कब तक एम.सी.डी रिटायर्ड कर्मचारियों को सुविधाओ से वंचित करेगा( मनमोहन भारद्वाज)
◆ बारिश का मोसम चल रहा है इस मोसम में डेंगू, चिकनगुनिया आदि बीमारियों के फैलने का डर बना रहता है इस लिए हर एक क्षेत्र में फॉगिंग करवाएं
Post a Comment