IAS Success Story: IAS बनने के लिए छोडी एक करोड़ की नौकरी

 नरेन्द्र : किसी ने बडी कमाल की बात कही है यदि हम किसी चीज को दिल से अपना लेते है तो उसकी कीमत  अमूल्य हो जाती है ऐसा ही कुछ ias पृथ्वी तेजा ने  किया है  पृथ्वीराज के द्वारा  खबरों में दिए गए इंटरव्यू के मुताबिक IAS अधिकारी बनने के  लिए लगभग एक करोड़ पैकेज के सैमसंग हेड क्वार्टर (दक्षिण कोरिया) में नौकरी छोड़ दी थी.


 

ये भी पढ़ें :  IAS Success Story: यूट्यूब वीडियो देख कर (UPSC) में आई 458 वीं रैंक ?

पृथ्वीराज मूल रूप से द्वारका तिरुमाला आंध्रप्रदेश के मूल निवासी है और पिताजी ज्वैलरी की दुकान करते थे पृथ्वीराज ने  2017  सिविल सेवा परीक्षा में 24 वीं रैंक हासिल कर upsc पास किया है और इस समय पृथ्वीराज भारतीय प्रशासनिक सेवा में कार्यरत है. 


ये भी पढ़ें :  IAS Success Story:12वीं में 50% अंक फिर भी (UPSC) की परीक्षा पास कर मिसाल पेश की .

0/Post a Comment/Comments