नरेला ज़ोन की वार्ड मीटिंग में निगम पार्षदों ने नगर निगम के अधिकारियों को लगाई फटकार

दिल्ली के सभी जोनोंं में से नरेला जोन होना चाहिए नंबर-1   

बाहरी दिल्ली, (संजय बर्मन): उत्तरी दिल्ली नगर निगम के नरेला ज़ोन कार्यालय में ज़ोन के अध्यक्ष सहित पार्षदों और अधिकारियों के बीच बैठक हुई। इस बैठक में ज़ोन के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व अन्य पार्षदों ने अपने-अपने क्षेत्रों की समस्याओं सहित कई मुद्दों पर अधिकारियों को अवगत कराया और उनके त्वरित समाधान के लिए भी आदेश दिए।

नरेला ज़ोन कार्यालय में हुए इस बैठक में नरेला ज़ोन वार्ड समिति के नवनियुक्त अध्यक्ष जयेंद्र डबास एक्शन मोड़ में नज़र आए। उन्होंने नरेला ज़ोन के तमाम क्षेत्र के सभी गंभीर समस्याएं को लेकर अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए, उऩका निवारण करने को कहा। सबसे पहले जयेंद्र डबास ने हर वार्ड में 200 पौधे रोपने के निर्देश दिए। प्रत्येक वार्ड में स्थित पार्कों की खस्ता हालात को देखते हुए उन्होंने पार्कों का सौंदर्यकरण करने को कहा।

 बरसाती मौसम में जगह-जगह जल जमाव होने के कारण डेंगू का खतरा होता है, इससे निपटने के लिए नालियों सहित अन्य जल जमाव होने वाले स्थानों पर दवाई का छिड़काव करने को कहा। नरेला ज़ोन के फील्ड वर्करों को कोरोना वार्ड में डयूटी न लगे।

हर वार्ड में 100 सफाई कर्मचारियों की नई भर्ती करवाई जाए। हर वार्ड के ऐसे तमाम सड़कें, जिनमें गड्ढे होने के कारण आए दिन दुपहिया वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं। ऐसे सड़कों के गड्ढों को तुरंत भरा जाए। हर गांव या कॉलोनी में प्रवेश करने पर पता चले की यह कौन सा गांव या कॉलोनी है, इसके लिए गांव के प्रवेश द्वार पर सूचना बोर्ड लगे। हर वार्ड में जहां-जहां ब्लैक स्पॉट हैं, वहां पर स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएं।


 किसी भी पार्क में अगर मंदिर या मस्जिद बनाकर पार्क को अतिक्रमण किया गया हो तो उन मंदिर या मस्जिद को ध्वस्त किया जाए। निगम के तमाम कर्मचारियों को मास्क व सैनेटाइजर की उपलब्धता हमेशा होनी चाहिए। नरेला में सड़कों के दोनों ओर फुटपाथ पर किसी भी प्रकार अतिक्रमण न हो, अगर अतिक्रमण किया गया है, तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाए। अंत में उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि हमारा नरेला ज़ोन दिल्ली के तमाम ज़ोन में नंबर एक ज़ोन होना चाहिए।

इसके साथ ही नरेला ज़ोन की नवनियुक्त उपाध्यक्ष सविता खत्री, पूर्व ज़ोन अध्यक्ष सुनित चौहान सहित ज़ोन के कई पार्षदों ने अपने-अपने क्षेत्र के समस्याओं को लेकर डीसी सहित अधिकारियों को इस पर तुरंत कार्रवाई कर इसके निस्तारण करने को कहा।

0/Post a Comment/Comments