नरेला जोन के 20 रिटायर्ड कर्मचारियों को चुनाव में कार्य करने का नहीं मिला यात्रा भत्ता
नई दिल्ली , (नरेन्द्र )आर्थिक संकट से लगातार जूझ रही नॉर्थ एमसीडी इस संकट को कम करने के लिए अपने कर्मचारियों की सुविधाओं में लगातार कटौती कर रही है। जिसका खामियाजा रिटायर्ड कर्मचारियों को भी भरना पड रहा है इस दौरान उन लोगों को अपना घर चलाने में काफी समस्याओं का सामना करना पडता है .
मामला उत्तरी दिल्ली नगर निगम नरेला जोन का है जहां 20 रिटायर्ड कर्मचारियों को 2014- 15 के लोकसभा एंव विधानसभा चुनावों में कार्य करने का यात्रा भत्ता नहीं दिया गया हैं और उनको मुलभुत सुविधाओं से भी वंचित किया जा रहा है . चुनाव आयोग की तरफ से ऑडर पास करने के बावजूद भी नरेला जोन यात्राभत्ता देने में दो - चार कर रहा है .
मनमोहन भारद्वाज का कहना है कि साल 2014 में हुए लोकसभा चुनावों एव 2015 में हुए विधानसभा चुनावों ए-सी 06 रिठाला में सुपरवाइजर के रूप में कार्यरत थे जिसका यात्रा भत्ता उन्हें अभी तक नहीं दिया गया .
राकेश शर्मा का कहना है कि क ई बार आर टी आई लगाने के बावजूद भी नरेला जोन हम 20.कर्मचारियों का वेतन नहीं दिया है इस कारण हमें काफी समस्याओं का सामना करना पड रहा हैं.
सिंकदर खत्री का कहना है कि चुनावों में लगी डयूटी के दौरान वह चोटिल हो जाने के बावजूद भी चुनावों में पूरी इमानदारी के साथ कार्य किया था .
नई दिल्ली , (नरेन्द्र )आर्थिक संकट से लगातार जूझ रही नॉर्थ एमसीडी इस संकट को कम करने के लिए अपने कर्मचारियों की सुविधाओं में लगातार कटौती कर रही है। जिसका खामियाजा रिटायर्ड कर्मचारियों को भी भरना पड रहा है इस दौरान उन लोगों को अपना घर चलाने में काफी समस्याओं का सामना करना पडता है .
मनमोहन भारद्वाज का कहना है कि साल 2014 में हुए लोकसभा चुनावों एव 2015 में हुए विधानसभा चुनावों ए-सी 06 रिठाला में सुपरवाइजर के रूप में कार्यरत थे जिसका यात्रा भत्ता उन्हें अभी तक नहीं दिया गया .
राकेश शर्मा का कहना है कि क ई बार आर टी आई लगाने के बावजूद भी नरेला जोन हम 20.कर्मचारियों का वेतन नहीं दिया है इस कारण हमें काफी समस्याओं का सामना करना पड रहा हैं.
सिंकदर खत्री का कहना है कि चुनावों में लगी डयूटी के दौरान वह चोटिल हो जाने के बावजूद भी चुनावों में पूरी इमानदारी के साथ कार्य किया था .
Post a Comment