नई दिल्ली : नई दिल्ली के कॉन्स्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में शनिवार 12 मार्च, 2022 को भारतीय रेलवे मॉल गोडम श्रमिक यूनियन (BRMGSU) द्वारा श्रम मंत्रालय, भारत सरकार का सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया l समारोह का शुभारंभ दोपहर 12 बजे शुरू हुआ।
इस कार्यक्रम में BRMGSU के अध्यक्ष श्री परिमल कान्ति मंडल एवं महासचिव श्री बिद्याधर मल्लिक के निर्देशन में संचालित किया गया, जिसमें मुख्य श्रम आयुक्त (केंद्र) (CLC (C)) श्री अजय कुमार सामन्तराय जी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे, साथ ही अतिरिक्त-मुख्य श्रम आयुक्त (केंद्र), उप-मुख्य श्रम आयुक्त (केंद्र), सहायक श्रम आयुक्त (केंद्र), श्रम प्रवर्तन अधिकारी, नई दिल्ली से उप-मुख्य श्रम आयुक्त (केंद्र), उत्तर प्रदेश से क्षेत्रीय श्रम आयुक्त (केंद्र) तथा रेल मंत्रालय से उप-निदेशक-ट्रैफिक, रेलवे बोर्ड, संयुक्त निदेशक (स्वास्थ्य), रेलवे बोर्ड, अवर सचिव-रेलवे बोर्ड, तथा मंत्रालय के अनुभाग अधिकारी एवं प्रधानमंत्री कार्यालय के राज्य मंत्री जी के अतिरिक्त-निजी सचिव की गरिमामय उपस्थिति रही l
श्रम मंत्रालय, भारत सरकार ने रेलवे माल गोदाम श्रमिकों को एक पहचान दिलाने हेतु एक उत्तम कदम उठाया, है जिसके तहत रेलवे माल गोदाम श्रमिकों को श्रम मंत्रालय के अंतर्गत ई-श्रम पोर्टल में पंजीकृत करने हेतु स्वीकृति प्रदान की है, यह एक बहुत बड़ा कदम है l मंत्रालय द्वारा माल गोदाम के श्रमिकों की पहचान और उनके उत्थान में यह एक मील का पत्थर साबित होगा l मंत्रालय के इस सराहनीय कार्य के लिए ही यह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमे BRMGSU के अध्यक्ष श्री परिमल कान्ति मंडल जी ने मुख्य श्रम आयुक्त (केंद्र) श्री अजय कुमार सामन्तराय जी को शाल तथा BRMGSU का स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिवादन किया l
सम्मान समारोह के दौरान माननीय सांसद जी एवं श्री अजय कुमार सामन्तराय जी ने संबोधन करते हुए भारतीय रेलवे मॉल गोडम श्रमिक यूनियन तथा अध्यक्ष परिमल कान्ति मंडल जी द्वारा किये जा रहे कार्यों और प्रयासों की सराहना की तथा BRMGSU के उज्जवल भविष्य हेतु अपनी शुभकामनाएं दी l
कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों ने श्रम मंत्रालय एवं रेल मंत्रालय द्वारा BRMGSU को पुरे भारत में रेल के माल गोदाम श्रमिकों के सर्वे के अनुरोध पर विचार करते हुए रेलवे माल गोदाम श्रमिक सर्वे फॉर्म का अनावरण किया l
माननीय श्रम राज्य मंत्री रामेश्वर तेली जी तथा रेल राज्य एवं वस्त्र राज्य मंत्री जी का शुभकामना पत्र भी प्राप्त हुआl
Post a Comment