नई दिल्ली,( नरेन्द्र ): बॉलीवुड के चहेते सितारे कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे ने राजधानी दिल्ली को अपनी केमिस्ट्री से रोमांचित कर दिया! अपनी अपकमिंग रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' के प्रमोशन के लिए दोनों स्टार्स दिल्ली पहुंचे और आइकॉनिक इंपीरियल होटल में मीडिया से रूबरू हुए। यह इवेंट सोशल मीडिया पर छा गया, जहां फैंस उनकी क्यूट नोक-झोंक और स्पार्कलिंग केमिस्ट्री पर फिदा हो रहे हैं!
प्रेस कॉन्फ्रेंस में कार्तिक और अनन्या ने फिल्म की कहानी, अपने किरदारों और शूटिंग के मजेदार किस्से शेयर किए। कार्तिक ने मुस्कुराते हुए कहा, "यह फिल्म एक फ्रेश लव स्टोरी है, जहां रे (मेरा किरदार) एक मम्मा बॉय है जो रूमी (अनन्या) से टकराता है। आज के हुकअप कल्चर में 90s वाला रोमांस ढूंढने की जर्नी है यह!" वहीं अनन्या ने उत्साह से बताया, "रूमी एक होपलेस रोमांटिक है, और कार्तिक के साथ काम करके मजा आया। फिल्म में इमोशंस, कॉमेडी और ढेर सारा प्यार है – परफेक्ट क्रिसमस गिफ्ट!"
करण जौहर प्रोड्यूस्ड यह फिल्म 25 दिसंबर 2025 को क्रिसमस पर रिलीज हो रही है। ट्रेलर पहले ही हिट हो चुका है, और अब दिल्ली प्रमोशन ने हाइप को और बढ़ा दिया। फैंस कह रहे हैं – "कार्तिक-अनन्या की जोड़ी ब्लॉकबस्टर है!"अगर आप भी इस रोमांटिक राइड का हिस्सा बनना चाहते हैं, तो थिएटर बुकिंग शुरू कर दीजिए। यह क्रिसमस सबसे रोमांटिक होने वाला है!


Post a Comment