🔔Subscribe to Notifications
नई दिल्ली, effective communication: हाल ही में अभिनेता पंकज त्रिपाठी और डायरेक्टर श्रीजीत मुखर्जी अपनी आनेवाली फिल्म 'शेरदिल' के प्रमोशन के लिए दिल्ली आए थे। कनॉट प्लेस के ली मेरिडियन होटल में आयोजित प्रमोशनल कार्यक्रम में दांनों ने मीडिया के साथ जमकर बातें की। यह फिल्म 24 जून को रिलीज होगी।
![]() |
Sherdil The Pilibhit Saga Review: 'Sherdil' is the story of a man living in the forest, who considers himself to be a lion. |
श्रीजीत मुखर्जी द्वारा लिखित—निर्देशित और टी-सीरीज़ और रिलायंस एंटरटेनमेंट स्टूडियो द्वारा निर्मित 'शेरदिल: द पीलीभीत सागा' में पंकज त्रिपाठी, सयानी गुप्ता और नीरज काबी मुख्य भूमिका में हैं। पंकज ने बताया, 'मुझे प्रकृति और जानवरों से बहुत प्यार है। 'शेरदिल' जंगल में रहनेवाले एक आदमी की कहानी है। इस फिल्म में काम करने के बाद मुझे भी जंगल से प्यार हो गया है।'
Post a Comment