बाहरी दिल्ली, (नरेन्द्र): दिल्ली नगर निगम नरेला जोन के गृह कर शाखा ने बुधवार को नांगलोई इलाके में दो प्रॉपर्टी सील की है। ये जानकारी दे ते हुए नगर निगम नरेला जोन के संयुक्त मूल्याकंन अधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि जिन लोगों ने कर की गलत फाइलिंग की है या बकाया टैक्स नहीं भरा है, वह 31 मार्च तक जमा कराले अन्यथा उन लोगों की प्रोपर्टी भी सील हो सकती है।
यह भी पढें: मच्छरों की रोकथाम के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
यह भी पढें: जागरूकता से ही डेंगू, मलेरिया और चिकुनगुनिया से बचा जा सकता है: पवन यादव
गृह कर जमा कराने वालों की सहूलियत के लिए मूल्यांकन एवं संग्रहण विभाग शनिवार को भी खुलने शुरू हो गए। लोगों से कर जमा करवाने के लिए उनके इलाकों में जाकर कैंप लगाएं जा रहे है। इसके लिए लोगों को फोन के माध्यम से भी सूचना दी जा रही है। लोगों के बीच जागरूकता कैंप लगाने के लिए स्थानीय सामाजिक संस्थाओं से भी मदद ली जा रही है।
Post a Comment