नई दिल्ली : ग्राम स्वावलंबी स्वदेशी स्वराज फ़ाउंडेशन (जीथ्रीएस फाउंडेशन ) संगठन के द्वारा दिल्ली के बादली व शाहबाद डेयरी स्थित झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाली महिलाओं को सैनिटरी पैड वितरित किया गया। जीथ्रीएस फाउंडेशन विगत वर्षों में दिल्ली के कई स्लम्स एरिया में पिरीयड या महिलाओं की माहवारी के विषय पर अपने स्वयंसेवकों के साथ मिलकर चर्चा करते हैं तथा सैनिटरी पैड को वितरित किया जाता है। इस चर्चा में फ़ाउंडेशन की महिला स्वयंसेवकों के द्वारा महिलाओं को पूरा विस्तारपूर्वक माहवारी पर जानकारी दी जाती है तथा इसी के साथ-साथ माहवारी से सम्बंधित सवाल जवाब का भी सेशन किया जाता है।
फाउंडेशन द्वारा समयपुर बादली व शाहबाद डेयरी के स्लम्स एरिया में सैनिटरी पैड का वितरण करने सहित वहाँ की महिलाओं के साथ साथ पुरुषों से भी माहवारी पर खुलकर विचार विमर्श किया गया तथा महिलाओं व यौवनावस्था आयु की लड़कियों को यह भी बताया गया कि माहवारी आने के समय पैड का प्रयोग कैसे किया जाता है।
जीथ्रीएस फाउंडेशन के सैनिटरी पैड वितरण अभियान को देखते हुए सभ्य समाज के लोग आगे आए तथा सभ्य समाज के छोटी छोटी सहयोग राशि से ही सैनिटरी पैड वितरण जैसे कार्यक्रम सम्भव हो पाते हैं। विगत प्रोग्राम को सफलतापूर्वक सैनिटरी पैड के वितरण में सहयोग करने के लिये हमारे साथ परोक्ष रूप से मशहूर शायर अमित द रोबो, शायर प्रूफ़ तथा कवि सुधांशु त्रिपाठी उपस्थित रहे। पैड वितरण की प्रक्रिया में जीथ्रीएस फाउंडेशन के सदस्य, विपिन कुमार यादव, पवन कुमार, अमरेन्द्र कुमार, रितेश, आकाश कुमार व इंदू तथा फ़ाउंडेशन के वालेंटीयर ,एकता यादव, रीना यादव, नाज़मीन, पूजा, अनिता, प्रीति तथा विशाल व अन्य सहयोगी लोग उपस्थित रहे।
Post a Comment