दिल्ली नगर निगम (MCD) में बुधवार को नव निर्वाचित पार्षदों (Elected councillors) को शपथ दिलाया गया।
![]() |
mcd mayor election date |
mcd mayor election results मनोनीत पार्षदों मनोज कुमार जैन ने ली शपथ
mcd mayor election date: दिल्ली नगर निगम (MCD) में बुधवार को नव निर्वाचित पार्षदों (Elected councillors) को शपथ दिलाया गया। जिस क्रम में मनोनीत पार्षद मनोज कुमार जैन ने भी शपथ ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना (Delhi LG VK Saxena) ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट विशिष्ट सेवाओं के लिए मनोज कुमार जैन सहित सभी मनोनीत सदस्यों को अपनी मंजूरी दी।
delhi mayor election update दरियागंज के प्रतिष्ठित व्यवसायी मनोज कुमार जैन को एमसीडी में पार्षद नियुक्त किए जाने पर विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संगठनों, संस्थाओं, पदाधिकारियों एवं नेताओ ने मनोज कुमार जैन से मिलकर व सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई एवं शुभकामनाएं दी। भगवान महावीर देशना फाउंडेशन के निदेशक मनोज जैन को पार्षद मनोनीत किए जाने और शपथ लेने पर फाउंडेशन के डायरेक्टर सुभाष ओसवाल जैन, अनिल जैन सीए व राजीव जैन सीए ने उप राज्यपाल और बीजेपी शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया।
Delhi MCD Mayor Election Live: अखिल भारतीय संस्था तरुण मित्र परिषद के महासचिव अशोक जैन व संस्था के सदस्यों के साथ परिषद के अध्यक्ष मनोज जैन नवनियुक्त पार्षद को शाल व पुष्पगुच्छ भेंट कर बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित कीं। अशोक जैन ने बताया कि मनोज कुमार जैन पिछले दो दशकों से अनेक सामाजिक व धार्मिक संगठनों से जुड़कर समाजसेवा में अग्रसर रहे हैं और जैन तीर्थ स्थल श्री सम्मेद शिखर को पर्यटन स्थल न बनाकर जैन धार्मिक स्थल बनाने हेतु धरना प्रदर्शन में सक्रिय भूमिका रही है।
विधायक अभय वर्मा ने कहा, युवा बीजेपी नेता मनोज को मनोनीत किया जाना योग्यता का सम्मान करना है। उल्लेखनीय है कि मनोज कुमार जैन छात्र जीवन से ही हिंदू संगठनों और बीजेपी से जुड़कर राजनीति और समाजसेवा में समर्पित रहे तथा जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रहे हैं। युवा जैन सभा, दरियागंज, दिगम्बर जैन नैतिक शिक्षा समिति, जैन श्वेताम्बर तेरापंथ सभा, आचार्य लोकेश मुनि, श्री रवीन्द्र मुनि, ऑल इंडिया श्वेताम्बर जैन कॉन्फ्रेंस ने मनोज कुमार जैन के रूप में जैन समाज को प्रतिनिधित्व देने पर आभार जताया।
बाकी खबरों के लिए 🔔 जरूर दबाएं
Post a Comment