नई दिल्ली, ( नरेन्द्र ):आस्था का महापर्व छठ की छठा से शनिवार को दिल्ली के विभिन्न घाट सराबोर दिखे। जिसमे नरेला के सेक्टर ए-10 स्थित डीडीए पार्क में जनहित पुर्वांचल सोसाइटी द्वारा तैयार किए गए छठ घाट में कई हज़ारों की तादात में श्रद्धालुओं ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्ध्य देकर छठ मैया की उपासना की।
छठ पूजा के आयोजन के साथ ही यहां पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। जिसमें करीब 10 हज़ार लोगों की उपस्थिति में विभिन्न भोजपुरी, मिथिला व हरयाणवी गायक - गायिकाओं ने लोगों को अपने गानों से झूमने व थिरकने पर मजबूर कर दिया।
इसके साथ ही इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में क्षेत्र के सांसद, विधयक व बडे़ कई पूर्व राज नेताओं ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। वहींं दूसरी ओर जनहित पुर्वांचल सोसाइटी के महासचिव विनीत कुमार ने क्षेत्र के सांसद व महान सूफी गायक हंसराज हंस से इस पर्व को इस क्षेत्र में मनाने के इतिहास का जिक्र करते हुए, इस डीडीए ग्राउंड में एक पक्का तालाब व कम्युनिटी सेन्टर बनाने के मांग की जिस पर संसद ने हामी भरते हुए इन मांगों को जल्द पूरा करने का वादा भी किया। साथ ही हंसराज हंस ने अपनी सूफियाना शैली में छठ पूजा का गीत भी गाया।
छठ पूजा के आयोजन के साथ ही यहां पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। जिसमें करीब 10 हज़ार लोगों की उपस्थिति में विभिन्न भोजपुरी, मिथिला व हरयाणवी गायक - गायिकाओं ने लोगों को अपने गानों से झूमने व थिरकने पर मजबूर कर दिया।
इसके साथ ही इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में क्षेत्र के सांसद, विधयक व बडे़ कई पूर्व राज नेताओं ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। वहींं दूसरी ओर जनहित पुर्वांचल सोसाइटी के महासचिव विनीत कुमार ने क्षेत्र के सांसद व महान सूफी गायक हंसराज हंस से इस पर्व को इस क्षेत्र में मनाने के इतिहास का जिक्र करते हुए, इस डीडीए ग्राउंड में एक पक्का तालाब व कम्युनिटी सेन्टर बनाने के मांग की जिस पर संसद ने हामी भरते हुए इन मांगों को जल्द पूरा करने का वादा भी किया। साथ ही हंसराज हंस ने अपनी सूफियाना शैली में छठ पूजा का गीत भी गाया।
Post a Comment