ठंड में ठिठुर कर मरीज लंबी कतारें लगाकर लेते है दवाईयां


 नई  दिल्ली, (नरेंद्र ):  दिल्ली के ऐसे भी  अस्पताल है जहां पर मरीजों को ठंड में ओ. पी. डी की बड़ी कतार में लग कर दवाईयां लेनी पडती है जी हा यह हाल दिल्ली के संजय गांधी स्मारक अस्पताल का है जहां पर दवा के लिए मरीजों को ठंड में ठिुठरना पड़ता हैं। तब जाकर कही उन्हें दवा नसीब होती हैं।


यदि यही हाल रहा तो अस्पताल में आने वाले मरीजों की हालात और खराब हो जायेगी इस फार्मेसी में हीटर तो दूर की बात टीन या शेड़ तक की व्यवस्था नहीं की गई है। इस कारण मरीजों को ठंड में लंबी कतारें लगा कर दवाईयां लेनी पडती हैं .

ऐसे में खुले आसमान के नीचे अस्पताल में दवा की कतार लगती है। इस मौसम में सर्दी में मरीजों के लिए दवा लेना  खतरनाक साबित हो  स्कता है। इस माईने से देखा जाए तो  अस्पताल प्रशासन के पास मरीजों को ठंड से बचाने के लिए कोई योजना ही नहीं है। अस्पताल में व्यवस्था और सुविधाओं के नाम पर मरीजों को ठेंगा दिखाया जा रहा हैं।

 जैसे -जैसे सर्दी बढ़ती जाती रहीं है वैसे ही अस्पताल में मरीजों की संख्या भी बढ़ जाती है। वहीं अस्पताल में सोमवार को मरीजों की ज्यादा संख्या देखी जाती है इस दौरान मरीज को ओ पी डी कार्ड बनवाने के लिए सुबह जल्दी अपने परिजनों को लंबी कतार में लगाना पडता हैं  ताकि जल्द से जल्द उनका नंबर आ जाए। जब तक कतार में नम्बर नहीं आ जाता है तब तक मरीज ठंडे फर्श पर बैठे रहते है।



----------------------
जब इस समस्या के बारे में संजय गांधी स्मारक अस्पताल की
चिकित्सा अधीक्षक, डॉक्टर पीएस नैय्यर, से बात की गई तो उनका कहना था कि अस्पताल में जगह की कमी हैं, इस कारण मरीजों को ठंड से बचाने के लिए कोई व्यवस्था नहीं की जा सकती है।

-

0/Post a Comment/Comments