टोंक -- आईपीएस मनीष त्रिपाठी के टोंक जिले में नए एसपी के रूप में आगमन पर ट्रीमैन ऑफ इंडिया के नाम से मशहूर पर्यावरणविद विष्णु लांबा ने पौधा भेंट कर अभिनंदन किया!
ये भी पढ़ें : ट्री मैन विष्णु लांबा पर हमला, संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण प्रमुख ने टवीट् कर किया समर्थन ।
ये भी पढ़ें : Erik Solheim ने Tree Man Of India को ट्वीट कर भारत आने का दिया संदेश।
त्रिपाठी को आज ही झुंझुनू से टोंक एसपी के रूप में पदभार दिया गया है. नई जिम्मेदारी मिलने के बाद उन्होंने पुलिस व्यवस्था, आमजन में विश्वास और अपराधियों में डर को बनाए रखने की बात कही. उन्होंने कहा कि जवानों के हितों को लेकर भी जिले में अनेक नवाचार किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें : विष्णु लांबा की मां ने 200 से अधिक दुर्लभ प्रजातियों के पौधों को संरक्षित करने का किया सार्थक प्रयास
ट्रीमेन लांबा के साथ हुई लंबी मुलाकात के दौरान जिले में वन एवं वन्य जीव संरक्षण पर गंभीरता से चर्चा हुई.
आपको बता दें कि मनीष त्रिपाठी आमजन में विश्वास और अपराधियों में भय को चरितार्थ करने वाले अधिकारी माने जाते हैं. त्रिपाठी ने झुंझुनू एसपी रहते हुए अमृत वाटिका अभियान के माध्यम से पुलिस कार्यालय परिसरों में सघन पौधारोपण करवाकर उदाहरण प्रस्तुत किया था. उनके नेतृत्व में 5 घंटे में दुश्मन दुष्कर्म के आरोपी को दबोच कर, 10 दिन में चालान बना 5 साल की मासूम को 26 दिन में फांसी की सजा तक पहुंचाने का मामला देश और दुनिया के लिए उदाहरण बना था. जिसे न्यायालय ने भी जांच का उदाहरण बताया था.
ये भी पढ़ें : सोनू सूद ने खुद को हीरो मानने से किया इंकार, ट्रीमेन लांबा को बताया रियल लाइफ सुपरहीरो
पर्यावरण संरक्षण में गहरी रूचि रखने वाले जिले के नए पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी आगामी मानसून से पूर्व योजना बनाकर सभी थाना परिसरों में अधिक से अधिक पौधारोपण को बढ़ावा देने पर विचार कर रहे हैं.
Post a Comment