नई दिल्ली: मीडिया फोटो जर्नलिस्ट ट्रस्ट और प्रेस क्लब ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित दो दिवसीय फोटो एग्ज़िबिशन व प्रतियोगिता का भव्य समापन हुआ। 25 प्रख्यात फोटो जर्नलिस्टों ने अपनी कृतियों से सामाजिक जागरूकता फैलाई। उद्घाटन आकाश कुमार, मनोज जैन, विपिन गोयल, अभय सोपोरी जैसे गणमान्य अतिथियों ने किया। ज्यूरी ने मानवेन्द्र वशिष्ठ (प्रथम, पीटीआई), मुकेश अग्रवाल (द्वितीय, ट्रिब्यून) और विवेक निगम (तृतीय, अमर उजाला) को पुरस्कृत किया। पाँच अन्य को सांत्वना पुरस्कार मिले। अतिथियों ने इस आयोजन को कला, पत्रकारिता और समाज के लिए प्रेरणादायक बताया।


Post a Comment