Shyama Prasad Mukherji College for Women (Girls) : दिल्ली विश्वविद्यालय के श्यामा प्रसाद मुखर्जी महिला महाविद्यालय में 22 मार्च 2023 को 54वाँ वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में के. सी. त्यागी , पूर्व सांसद, विशिष्ट अतिथि के रूप में गोपाल कृष्ण अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष शासी निकाय प्रो. ओमनाथ विमली उपस्थित रहे।
![]() |
Shyama Prasad Mukherji College for Women (Girls) |
शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ विधिवत शुरुआत हुई। इसके पश्चात प्राचार्या प्रो. साधना शर्मा, संयोजिका डॉ. नीलम गोयल एवं सह- संयोजिका डॉ. निशा अरोड़ा जी ने सभी अतिथियों का स्मृति चिन्ह एवं पौधा देकर स्वागत किया । साथ ही प्राचार्या ने वार्षिक प्रतिवेदन के माध्यम से महाविद्यालय की उपलब्धियों को प्रस्तुत करते हुए सह-अस्तित्व के साथ सतत विकास के लक्ष्य का संदेश दिया।प्रो. विमली जी ने इस अवसर पर प्रबंध समिति की ओर से शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर योगदान के लिए महाविद्यालय को बधाई दी और शिक्षा ही शक्ति है का सूत्र दिया। विशिष्ट अतिथि श्री गोपाल जी ने भारत की बढ़ती वैश्विक भूमिका को बताते हुए स्पष्ट किया कि यह भारत का समय है। भारत वैश्विक नेतृत्व के लिए तैयार है। डिजिटल इंडिया, कल्चरल इकॉनमी आदि की चर्चा करते हुए समर्थ होते भारत की तस्वीर सामने रखी और साथ ही इस बात पर बल दिया कि भारत की विविधता का उत्सव मनाया जाना चाहिए।
मुख्य अतिथि श्री त्यागी जी ने युवा भगत सिंह के उदाहरणीय बलिदान को याद करते हुए आज की उपलब्धियों के लिए अपने पूर्वजों को याद करने कि बात कही जिनके बलिदान के कारण हमें आज़ादी मिली है। छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्होंने सीता के साथ ही द्रौपदी को भी अपना आदर्श बनाने के लिए कहा जिन्होंने अपने अपमान का ना केवल प्रतिकार किया बल्कि जीत हासिल की। इस अवसर पर विभिन्न उपलब्धियों को प्राप्त करने वाली छात्राओं को पुरस्कृत किया गया और धन्यवाद ज्ञापन साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ।
बाकी खबरों के लिए 🔔 जरूर दबाएं
Post a Comment