Kanoria P.G. Mahila Mahavidyalaya: कनोडिया पीजी महिला महाविद्यालय एवं श्री कल्पतरु संस्थान (Shree Kalptaru Sansthan) की ओर से अर्धवार्षिक कार्यक्रम "सर्टिफिकेट प्रोग्राम इन ग्लोबल एनवायरमेंटल सस्टेनेबिलिटी" के तहत आज सेंट्रल पार्क में वसंतोत्सव का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भारतीय वन सेवा ( Indian Forest Service ) की वरिष्ठ अधिकारी सुदीप कौर और विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ उद्यानविज्ञ के.एल. शर्मा ने इस अवसर पर प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाया ।
![]() |
Kanoria P.G. Mahila Mahavidyalaya |
कार्यक्रम का आरंभ मुख्य अतिथि के स्वागत और पीले रंग के पौधे का रोपण करके किया गया। सर्टिफिकट कोर्स की कोऑर्डिनेटर डाॅ. नीलम बागेश्वरी नें कोर्स के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अर्धवार्षिक कार्यक्रम के तहत विभिन्न सामाजिक सरोकारों से जुड़ी गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।
सुदीप कौर ने अपने उदबोधन में छात्राओं, शिक्षिकाओं और वॉलंटियर्स का मनोबल बढ़ाते हुए पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता के महत्व और इस कोर्स की उपयोगिता जोर देते हुए आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि समाज को जागरूक एवं सशक्त बनाने के लिए लड़कियों को आगे आना होगा। जनभागीदारी से ही पर्यावरण को संरक्षित एवं सुरक्षित रखा जा सकता है। कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय द्वारा इस दिशा में कोर्स की शुरुआत को महत्वपूर्ण बताया।
उद्यानविज्ञ केएल शर्मा ने इस प्रयास को सार्थक बताते हुए शीघ्र ही ग्रीन जयपुर अभियान के तहत प्रतिभागियों के योगदान पर विचार व्यक्त किए। उन्होंने इस अभियान के माध्यम से पूर्व में स्वयंसेवकों द्वारा किए गए प्रयासों को प्रेरणादायक बताया।
विशेष रुप से कार्यक्रम में सभी ने पीले रंग के वस्त्र धारण किए, पीले पुष्पों से पुष्प होली खेली गई और पीले रंग की परंपरागत खाद्य सामग्री से सामूहिक भोजन किया गया।इस अवसर पर डॉ. शीताभ शर्मा, अंकिता गुप्ता, शीलू, डाॅ. रेनू शक्तावत और आरती तंवर सहित सैकड़ों प्रतिभागी छात्राएं और श्री कल्पतरू संस्थान के स्वयंसेवक व स्वयंसेवीकाएं उपस्थित रहे।
बाकी खबरों के लिए 🔔 जरूर दबाएं
Post a Comment