Lav Kush Ramlila: देश,विदेश में लोकप्रिय लव कुश रामलीला कमेटी के मंच पर लीला मंचन से पूर्व विशेष अतिथि केंद्रीय राज्य कानून और न्याय मंत्री सत्य पाल सिंह बघेल S. P. Singh Baghel के साथ लव कुश के प्रेसिडेंट अर्जुन कुमार और लीला के पदाधिकारियो ने प्रभु श्री राम की पूजा अर्चना की।
👉 Lav Kush Ramlila Live: लव कुश रामलीला में की गई फुल ड्रेस रिहर्सल
![]() |
Ramlila In Delhi |
👉 Doctor G Songs: आयुष्मान खुराना ने अपनी आवाज में गाया 'ओ स्वीटी स्वीटी' सॉन्ग
Lav Kush Ramlila: देश,विदेश में लोकप्रिय लव कुश रामलीला कमेटी के मंच पर लीला मंचन से पूर्व विशेष अतिथि केंद्रीय राज्य कानून और न्याय मंत्री सत्य पाल सिंह बघेल S. P. Singh Baghel के साथ लव कुश के प्रेसिडेंट अर्जुन कुमार और लीला के पदाधिकारियो ने प्रभु श्री राम की पूजा अर्चना की। आज लीला मंचन शुरु होने के थोड़ी देर बाद ही लीला ग्राउंड राम भक्तो से भर गया।
लीला मंच पर आज पुत्र प्राप्ति यज्ञ ,श्री राम जन्म, नामकरण समारोह, ऋषि विश्वामित्र द्वारा यज्ञ विध्वंस करना , ताड़का वध से लेकर सुबाहू वध तक की लीला का मंचन किया गया।
इस अवसर पर मंत्री महोदय ने कहा कि प्रभु श्री राम की लीला को जन जन तक ले जाने का सबसे सशक्त माध्यम रामलीला है, मुझे खुशी है लव कुश लीला कमेटी आज की युवा पीढ़ी को प्रभु श्री राम की लीलाओं और उनकी शिक्षाओं से अवगत कराने में लगी है लीला के जनरल सेक्रेटरी सुभाष गोयल के साथ लीला के पदाधिकारियो ने माननीय मंत्री महोदय को शक्ति की प्रतीक गदा और लीला का प्रतीक चिन्ह भेंट किया।
बाकी खबरों के लिए 🔔 जरूर दबाएं
Post a Comment