Ram Barat: लव कुश रामलीला (Lav Kush Ramlila 2022) के अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने बताया लीला स्थल पर आज भव्य राम बारात (Ram Barat ) शोभायात्रा निकाली गई
![]() |
Ram Barat |
Ram Barat: लव कुश रामलीला (Lav Kush Ramlila 2022) के अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने बताया लीला स्थल पर आज भव्य राम बारात (Ram Barat ) शोभायात्रा निकाली गई जिसमें कई मशहूर बैंड, ताशा,शहनाई, दशरथ परिवार की झांकी एवं प्रभु श्री राम के रथ पर श्री सीताराम,लक्ष्मण,भरत, शत्रुघ्न सहित ऋषि विश्वामित्र विराजमान थे राम म भक्तों ने फूलों की वर्षा की और प्रभु श्रीराम का आशीर्वाद लिया ।
👉 Ramlila: लक्ष्मण परशुराम संवाद, धनुष भंग पर कांप उठा ब्रह्मांड
Luv Kush Ramlila pass: आज गणपति जी की पूजा अर्चना एवं आरती के पश्चात राज्याभिषेक की घोषणा,मंथरा कैकई संवाद ,कैकई दशरथ संवाद ,चित्रकूट पर भरत मिलाप की लीला संपन्न हुई ।केवट की दमदार भूमिका सिंगर एवं सांसद श्री मनोज तिवारी ने निभाई ।
👉 Ramlila In Delhi: रामजन्म व ताड़का वध लीलाओं का हुआ मंचन
Lav kush ramlila committee live: अर्जुन ने जानकारी दी कि लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिड़ला एवं श्री बीएल वर्मा पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास राज्यमंत्री भारत सरकार ने मुख्य अतिथि के रूप में लीला का अवलोकन किया ।श्री ओम बिड़ला ने कहां की राम लीलाएं भारतवर्ष की आत्मा है हम सभी भारत वासियों का कर्तव्य है कि अपनी संस्कृति एवं सनातन धर्म की धरोहर को सुरक्षित रखें |लव कुश कमेटी की ओर से ओम बिड़ला बीएल वर्मा एवं मनोज तिवारी का स्वागत किया गया ।
बाकी खबरों के लिए 🔔 जरूर दबाएं
Post a Comment