गुरु सिंह सभा राजौरी गार्डन के 4 सितंबर को होंगे चुनाव


🔔Subscribe to Notifications

 

 नई दिल्ली: गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा राजौरी गार्डन में 4 सितंबर को होने वाले चुनाव काफी प्रतिस्पर्धी होने वाले हैं.  एक तरफ हरमनजीत सिंह हैं जो मौजूदा अध्यक्ष हैं और दूसरी तरफ सरना गुट के इंद्रप्रीत सिंह कौचर हैं।  दिल्ली कमेटी चुनाव में बादल गुट से जुड़े प्रत्याशी को हराकर सरना गुट के इंद्रप्रीत सिंह मोंटी दिल्ली कमेटी के मौजूदा सदस्य बन गए हैं।


Gurudwara Singh Sabha Gurudwara in Delhi

Gurudwara Singh Sabha

Gurudwara in Delhi


 गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा राजौरी गार्डन चुनाव के मुद्दे पर आज जे ब्लॉक राजौरी गार्डन में प्रेस वार्ता की गई।  दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सरदार हरविंदर सिंह सरना पाली, शिरोमणि अकाली दल दिल्ली के नेता, शिरोमणि अकाली दल दिल्ली के महासचिव गुरमीत सिंह शंटी ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया और विपक्षी दलों के नेताओं पर जमकर निशाना साधा. 


 शंटी ने कहा दिल्ली कमेटी के पिछले 51 सालों के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ कि दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का प्रतिनिधित्व करने वाला ऐसा शख्स जिसे पंजाबी भाषा का ज्ञान न हो।  हरविंदर सिंह सरना ने कहा कि ये लोग न तो गुरु में विश्वास करते हैं और न ही गुरु के बारे में सोचते हैं और उनके द्वारा की जा रही कौम विरोधी गतिविधियों के बारे में बताया ।  सरना ने कहा कि इंद्रप्रीत नई पनेरी से ताल्लुक रखते हैं जिन्हें गुरु घर की सेवा का मौका दिया जाना चाहिए।  हरविंदर सिंह सरना ने संगत से कोचर की टीम को विजेता बनाकर गुरु घर की सेवा करने का मौका देने की अपील की.

 इस प्रेस वार्ता में यूथ विंग के अध्यक्ष रमनदीप सिंह सोनू, भूपिंदर सिंह पीआरओ, मंजीत सिंह सरना, सरदार कुलवंत सिंह हरिंदरपाल सिंह गगनजोत सिंह, खेम सिंह आनंद (अध्यक्ष खुखरैन बिरादरी) सुरजीत सिंह सभरवाल (अध्यक्ष औषधालय) भूपिंदर सिंह बावा (श्री उपाध्यक्ष) हरिंदर सिंह सभरवाल (अध्यक्ष वैवाहिक सेवाएं) सुरिंदर पाल सिंह (सदस्य सैफ) ओंकार सिंह खुराना (ब्राइटवेज) (पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष गुरुद्वारा सिंह सभा राजौरी गार्डन) भी शामिल हुए।



नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए  Facebook,   InstagramTwitterGoogle News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।


0/Post a Comment/Comments