ब्रह्माकुमारी ने निकाली तिरंगा यात्रा ।

Independence Day 2022: 76वां स्वतंत्रता दिवस पर ब्रह्माकुमारी ने निकाली तिरंगा यात्रा ।

🔔Subscribe to Notifications

 नई दिल्ली : बाहरी दिल्ली के नरेला विधानसभा क्षेत्र के प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय वैकुण्ठ धाम सेवा केंद्र में सोमवार को 76 वां स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2022के अवसर पर बाईक रेली एंवम तिरंगा यात्रा निकाली गई । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय पूर्व विधायक नीलदमन खत्री ने शिरकत की आपको बतादे कि सैकड़ों की संख्या में बी के भाई बहन  बाईक रेली एंवम तिरंगा यात्रा लोग में  शामिल हुए। 

Brahma Kumaris took out the tricolor yatra.
Brahma Kumaris took out the tricolor yatra.


शहीदों  के बलिदान को किया याद 

वहीं  दुसरे ओर इस मौके पर ध्वज रोहन करते हुए स्थानीय पुर्व विधायक नीलदमन खत्री ने लोगों को सन्देश दिया कि राष्ट्रीय झंडा हमारे देश का गौरव है इसे हर घर में फहराना है और सभी को कोरोना प्रोटोकॉल का ध्यान रखते हुए सबको आजादी का अमृत महोत्सव मनाना है और हमारे देश को आजाद करवाने वाले वीर शहीदों  के बलिदान को हमेशा  याद  रखना  करना है। 

Brahma Kumaris took out the tricolor yatra.
Brahma Kumaris took out the tricolor yatra.


सशक्त भारत बनाने का दिया संदेश


  सेन्टर इनचार्ज बी के गीता दीदी  ने सभी लोगों को  स्वतंत्रता दिवस का महत्व बताते हुए  देश के प्रति हमारे कर्तव्य से अवगत करवाया. हमे अपने जीवन में दिव्य मूल्यों को धारण करके अपने भारत को फ़िर से सशक्त भारत बनाना हैं। 




0/Post a Comment/Comments