पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना से मिले लव कुश रामलीला महासंघ

 


नई दिल्ली,nknewsindia दिल्ली की प्रमुख रामलीलाओं को हर वर्ष लीला मंचन से सिर्फ पांच, सात दिन पहले ही लीला मंचन की पुलिस विभाग ही अनुमति मिल पाती है, पुलिस के अन्य विभागों से भी लीला कमिटी वालो को बहुत देर से लिखित अनुमति मिल पाती है, जिसके चलते उन्हें बहुत मुश्किलो का सामना करना पडता है, अपनी इन्ही समस्याओं के अलावा कुछ प्रमुख समस्याओं को लेकर रामलीला महासंघ का एक प्रतिनिधि मण्डल प्रेजिडेंट अर्जुन कुमार के नेतृत्व में दिल्ली के पुलिस आयुक्त  राकेश अस्थाना से मिला।


Luv Kush Ramlila Federation met Police Commissioner Rakesh Asthana
Luv Kush Ramlila Federation met Police Commissioner Rakesh Asthana


 अर्जुन कुमार के मुताबिक़ पिछले कुछ वर्षों में हमे लीला मंचन से दो तीन दिन पहले ही पुलिस की मंचन के लिए अनुमति मिली है जिससे आयोजको को अन्तिम समय तक तनाव रहता है वहीं दिल्ली पुलिस लीला मंचन के लाइसेंस को जारी करने के लिए रामलीला कमेटी वालो से आवेदन देने का अपना सरकारी विज्ञापन भी बहुत देर से जारी करती है, हमने पुलिस आयुक्त से अनुरोध किया कि इस वर्ष जुलाई माह में ही न्यूजपेपर में पुलिस विभाग यह विज्ञापन जारी करे इससे लीला आयोजको को सुविधा होगी।

महासंघ के जनरल सेक्रेटरी सुभाष गोयल ने पुलिस आयुक्त से अनुरोध किया कि इस वर्ष लीला ग्राउंड में दर्शको और मुंबई से आने वाले फिल्मी कलाकारों की सुरक्षा के लिए ग्राउंड में अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएं, 

पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने करीब तीस मिनट तक प्रतिनिधि मंडल की समस्याएं सुनने के बाद बहुत जल्दी इन पर कार्यवाही का आश्वावासन दिया। प्रतिनिधि मण्डल में अखिल गोयल, महेंद्र नागपाल। आदि पदाधिकारी उपस्थित थे, महासंघ की और से पुलिस सयुक्त को  शक्ति की प्रतीक हनुमान जी की गदा और शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया

0/Post a Comment/Comments