🔔Subscribe to Notifications
जोधपुर,nknewsindia: प्रकृति एवं संस्कृति के संरक्षण व संवर्धन को समर्पित संगठन श्री कल्पतरु संस्थान लंबे समय से पर्यावरण संरक्षण जैसे सामाजिक सरोकारों के लिए जमीनी स्तर पर सक्रिय है! बिना सरकारी अनुदान के संस्थान ने अब तक दुनिया को विभिन्न माध्यमों से पचास लाख वृक्षों की सौगात दी है! संस्थान ने इस वर्ष से दुनिया के तेरह देशों में कार्य विस्तार करते हुए इंडो नेपाल ग्रीन मिशन प्रारंभ किया है!
![]() |
Indo Nepal Green Mission chief meets Mayor |
इंडो नेपाल ग्रीन मिशन की प्रभारी और सामाजिक कार्यकर्ता सिद्धि जोहरी ने आज जोधपुर नगर निगम दक्षिण की महापौर वनीता सेट से शिष्टाचार भेंट की! जौहरी ने इस अवसर पर महापौर के साथ मिशन के पोस्टर का विमोचन करते हुए पौधा भी भेंट किया! इस दौरान नगर निगम द्वारा जोधपुर में होने जा रहे पौधारोपण और मिशन से जुड़ी पर्यावरणीय गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा की!
गौरतलब है कि संस्थान दुनिया का पहला गैर सरकारी संगठन है जिसने केंद्रीय वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव को अपने 27 वर्षों में बिना सरकारी अनुदान के किए गए कार्यों का दस्तावेज प्रस्तुत करते हुए वृक्ष गणना का अनुरोध किया है!
Post a Comment