'पोल खोल' अभियान के दौरान सांसद रमेश बिधूड़ी ने आप सरकार की 'जनविरोधी नीतियों' का पर्दाफाश

 

🔔Subscribe to Notifications


दक्षिणी दिल्ली,nknewsindia: दक्षिणी दिल्ली सांसद रमेश बिधूड़ी ने भारतीय जनता पार्टी पार्टी दिल्ली प्रदेश द्वारा 15 मई से प्रारंभ हो रहे पोल खोल अभियान के तहत दक्षिणी दिल्ली जिले के बूथ प्रमुखों की मोदी मिल ओखला स्थित ग्रैन्ड-ड्रीम्स में आयोजित बैठक को सम्बोधित किया। बूथ प्रमुखों की इस बैठक में अध्यक्ष एनडीएमसी एवं पूर्व अध्यक्ष भाजपा दि0प्र0 सतीश उपाध्याय, दि0प्र0 भाजपा महामंत्री हर्ष मल्होत्रा, विधायक व प्रवक्ता भाजपा दि0 अभय वर्मा और दि0प्र0 भाजपा प्रवक्ता  विक्रम बिधूड़ी मौजूद थे। 



MP Ramesh Bidhuri exposed AAP government's 'anti-people policies' during 'Pol Khol' campaign
         'Pol Khol' campaign


15 से 30 मई तक संपूर्ण दिल्ली में शुरू हो रहे पोल-खोल अभियान को लेकर सांसद श्री रमेश बिधूड़ी ने अपने संसदीय क्षेत्र के बूथ कायर्कतार्ओं को प्रत्येक बूथ पर किए जाने वाले कार्य की विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान बिधूड़ी ने कहा कि दिल्ली में चल रही केजरीवाल सरकार जो कि पिछले 7 वर्षों से दिल्ली के लोगों को सिर्फ गुमराह करती आई है और काम के नाम पर अब तक कुछ नहीं किया।


 दिल्ली में बेहतर शिक्षा और बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का ढोल पीटने वाले केजरीवाल ने झूठे विज्ञापनों के माध्यम से लोगों को  बेवकूफ बनाने का कार्य किया है। उनके विश्वस्तरीय मोहल्ला क्लीनिक जिनकी दुदर्शा किसी से छिपी नहीं है, ऐसे मोहल्ला क्लीनिक जो कोरोना महामारी में किसी भी प्रकार से उपयोग में नहीं आ सके, ना उनमें कोरोना की कोई जांच हो सकी और ना ही लोगों को कोई सहायता मिल सकी, तो ऐसे स्वास्थ्य माॅडल का क्या लाभ मिला दिल्लीवासियों को? दिल्ली में उनके शिक्षा माॅडल की बात की जाए तो सरकारी स्कूलों की बद से बदतर स्थिति है।


 उन्होंने स्वयं सरकारी स्कूलों में दौरा कर स्थिति का जायजा लिया है, कक्षाओं के एक-एक सेक्शन में 64 से अधिक बच्चे बैठते हैं वो भी जमीन पर तपती गर्मी में, टीन के बने शेडों में, डेस्क तक की व्यवस्था नही है, ये है केजरीवाल के शिक्षा माॅडल की जमीनी हकीकत। सिर्फ चुनिंदा स्कूलों को चमकवाकर विज्ञापनों में बेहतर शिक्षा माॅडल प्रस्तुत कर  दिल्ली वासियों की आंख  में धूल झोंकने का कार्य करते आ रहे हैं, ताकि जमीनी हकीकत से लोग बेखबर रहे। 


झूठे वादे कर सत्ता हासिल की, 500 नए स्कूल खोलना तो दूर की बात है सात साल सत्ता में रहते हुए राजधानी में पहले से मौजूद स्कूलों की स्थिति भी बद से बदतर होती जा रही है, ना उनको सुधारा जा रहा है और ना ही उनमें सुविधाएं पहॅुचाई गई हैं। बिधूड़ी ने कहा कि घर-घर पानी पहॅुचाने का चुनावी वादा कर केजरीवाल लोगों तक पानी तो पहॅंुचा नहीं सके आज भी लोग पानी की बूंद-बूंद को तरस रहे हैं, लेकिन वह दिल्ली में जगह-जगह शराब के ठेके खोलकर घर-घर शराब पहॅंचाने का कार्य बड़ी तेजी से कर रहे हैं जो उनकी कुशासन-युक्त नीतियों को दशार्ता है। बिधूड़ी ने आगे कहा कि इस अभियान के माध्यम से दिल्ली में चल रही वतर्मान सरकार की जनविरोधी नीतियों, पिछले सात के कुशासन और दिल्ली की जनता से किए गए झूठे वायदों की पोल खोलने का कार्य बूथ स्तर पर भाजपा कायर्कतार्ओं लोगों के घर-घर जाकर करेगा।       

0/Post a Comment/Comments