नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5वें परीक्षा पे चर्चा (Pariksha Pe Charcha) कार्यक्रम के तहत 1 अप्रैल को एक हजार बच्चों के साथ फिर से बातचीत करेंगे आपको बतादे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर साल बच्चों के साथ परीक्षा से पहले बात करते हैं। इस दौरान पीएम बच्चों से परीक्षा को लेकर होने वाले तनाव के बारे में बात करते हैं। ये एक ओपन सेशन होता है जिसमें बच्चे पीएम मोदी से कोई भी सवाल कर सकते हैं जिसका पीएम मोदी जवाब देते हैं। कार्यक्रम में पीएम मोदी देशभर से आए बच्चों के माता-पिता और टीचर्स से भी बात करते हैं। शिक्षा मंत्रालय के मुताबिक दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में 1 अप्रैल को परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम आयोजित होगा।
परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों, उनके माता पिता और उनके टीचर्स के साथ सीधा संवाद करना है। इस कार्यक्रम के जरिए देशभर से आए बच्चे, उनके माता पिता और टीचर्स प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से एग्जाम से पहले एग्जाम से पहले आने वाली चुनौतियों और उसका समाधान के बारे में चर्चा करते हैं। हर साल दिसंबर-जनवरी में परिक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाता है। इससे पहले करीब 15.7 लाख छात्रों ने क्रिएटिव राइटिंग कंपटीशन के लिए रजिस्ट्रेशन किया था।
Post a Comment