जयपुर : बढ़ती गर्मियों को ध्यान में रखते हुए वन्यजीव प्रेमियों और संस्थाओं को बेजुबान पशु पक्षियों की चिंता सताने लगी है ! ऐसे में राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास एवं विनियोजन निगम (रिको) कि एमडी अर्चना सिंह ने आज विश्व महिला दिवस के अवसर पर बेजुबान पशु पक्षियों के संरक्षण की मुहिम शुरू की! श्री कल्पतरू संस्थान एवं रीको के संयुक्त तत्वावधान में आज उद्योग भवन परिसर से परिंडों में अनाज के दाने और पानी डालकर एमडी अर्चना सिंह ने अभियान का शुभारंभ किया !
राजस्थान के औद्योगिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली एजेंसी रीको की एमडी आईएएस अधिकारी अर्चना सिंह ने कहा कि आज महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है! महिला दिवस के अवसर पर विलुप्त होती स्थानीय प्रजातियों को बचाने और बढ़ती गर्मियों में बेजुबान पशु पक्षियों के दाने पानी की उचित व्यवस्था के लिए भी महिलाएं अग्रणी भूमिका निभाती रही हैं! उन्होंने श्री कल्पतरू संस्थान के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण सहित विभिन्न सामाजिक सरोकारों के क्षेत्र में किए जा रहे सार्थक प्रयासों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की! इस अवसर पर संस्थान की ओर से पर्यावरणविद विष्णु लाम्बा ने एमडी अर्चना सिंह को पौधा भैंटकर उनका धन्यवाद किया!
Post a Comment