बाहरी दिल्ली: उत्तरी दिल्ली नगर निगम की नरेला ज़ोन वार्ड समिति के अध्यक्ष राम नारायण भारद्वाज की अध्यक्षता में शुक्रवार को वार्ड समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें नरेला वार्ड के सभी पार्षद व समस्त विभाग के पद अधिकारी उपस्थित रहे । बैठक में नरेला जोन में साफ-सफाई की व्यवस्था को सुधारने के लिए चर्चा की। राम नारायण भारद्वाज ने अति उपायुक्त नरेला जोन को निर्देश दिया है कि प्रत्येक वार्ड में साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। इसके अतिरिक्त नरेला जोन के प्रत्येक वार्ड में कॉम्पैक्टर मशीन व अतिरिक्त ऑटो टिप्पर दिलाए जाए ताकि सफाई व्यवस्था बनी रही।
53000 ट्यूलिप बल्ब और 10,500 फूलों की प्रजातियों से खिला एनडीएमसी एरिया
दूसरा उन्होने अति उपायुक्त नरेला को निर्देश दिए हैं कि मौसम परिवर्तन के कारण सभी पार्को में पत्ते झड़ने से उद्यान विभाग के अधीन आने वाले सभी पाकों की स्थिति दयनीय हो गई हैं, इनकी साफ-सफाई के साथ पार्कों के सौंदर्यकरण पर भी विशेष ध्यान दिया जाए, ताकि यहां के स्थानीय लोग इन पाकों का फायदा उठा सके।
दिल्ली की आशा वर्कर्स ने फिर की हड़ताल , नहीं हुई मांगे पूरी
तीसरा उन्होने बताया है कि नरेला जोन के सभी विभागों में स्टाफ बहुत ही कम है कम स्टाफ होने की वजह से निगम अपना कार्य सुचारू रूप से नहीं कर पा रही है और निगम द्वारा करवाए जाने वाले विकास कार्यों में देरी का कारण बना हुआ है।
Post a Comment