स्वच्छ सर्वेक्षण / प्लास्टिक बंद -2022 को लेकर उत्तरी दिल्ली नगर निगम नरेला ज़ोन ने रवि दहिया को बनाया ब्रांड एम्बेसडर

 


बाहरी दिल्ली :  उत्तरी दिल्ली नगर निगम की नरेला ज़ोन वार्ड समिति के अध्यक्ष राम नारायण भारद्वाज की अध्यक्षता में  शुक्रवार को  वार्ड समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें  नरेला वार्ड के सभी पार्षद व रवि दहिया  सहित समस्त विभाग के पद अधिकारी उपस्थित रहे ।

सुविधाओं के अभाव में फिसड्डी साबित हो रहा है नरेला सामुदायिक भवन


नरेला वार्ड कमेटी की बैठक में वर्ष 2022-23 के बजट पर हुई चर्चा

बैठक में रवि दहिया का जोरदार स्वागत करते हुए राम नारायण भारद्वाज अध्यक्ष महोदय, वार्ड समिति नरेला जोन, उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने प्लास्टिक वस्तुओं पर प्रतिबंध लगाने के लिए क्षेत्रीय कार्यालय नरेला में उपायुक्त व अधीनस्थ अधिकारियों सहित शपथ ली।

  

MCD नरेला वार्ड कमेटी की बैठक में सफाई व्यवस्था पर हुई चर्चा

नरेला ज़ोन को साफ और स्वच्छ ज़ोन बनाना ही मेरा लक्ष्य : राम नारायण भारद्वाज


प्लास्टिक वस्तुओं को बन्द करने के संबंध में आन्दोलन की गति बढ़ाने हेतु आज अध्यक्ष महोदय ने ओलम्पिक खेलों में कुश्ती के खेल में  रवि दहिया द्वारा रजत पदक जीतने पर उनके स्वागत हेतु उन्हें आमंत्रित किया और स्वच्छता / प्लास्टिक बन्द अभियान नरेला जोन 2022 का ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया।

मुबारकपुर डबास: मूलभूत सुविधाओं के अभाव में जूझ रहा दिल्ली का मुबारकपुर डबास गांव



राम नारायण भारद्वाज :  हमारा मुख्य लक्ष्य नरेला जोन को साफ और स्वच्छ जोन बनाने और नरेला क्षेत्र को प्लास्टिक मुक्त करने का है इसके लिए वे युद्धस्तर पर प्रयासरत रहेंगे।


0/Post a Comment/Comments