NaveostMart.com में राणा कौशर और उनकी टीम ने किया कमाल

नई दिल्ली: नवम्बर माह में प्रथम स्थान श्रीमती राणा कौशर को जाता है तथा पुरस्कार में 5999/- रुपये का नकद पुरस्कार भी दिया जाता है। इस अवसर पर अन्य कर्मचारियों को भी बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया गया, ताकि उनका नाम भी भविष्य में सर्वश्रेष्ठ कर्मचारियों की सूची में शामिल किया जा सके।

Naveostmart.com ने सेलर ऑनबोर्डिंग और एफिलिएट प्रोग्राम की कि शुरूआत


 राणा कौशर, नवम्बर माह की विजेता

नेवोस्ट स्टार अवार्ड से धीरज सिंह को किया गया सम्मानित

कंपनी के निदेशक हीना जी ने बतया लोग NaveostMart.com को भी पसंद करते हैं। भारत में लोग नेवोस्टमार्ट को काफी पसंद करते हैं। नवोस्ट मार्ट के सहयोगियों ने चमत्कार किया, भारत के विभिन्न राज्यों के विक्रेताओं और टीमों को जोड़ा। इसके अलावा, नेवोस्टमार्ट ने अपना परिचालन शुरू करने के बाद से भारत में 2 लाख से अधिक जुड़े ग्राहकों को उत्पाद बेचा है। इसके साथ साथ january 2022 नए साल पर नवोस्टमार्ट.कॉम ऑनलाइन सेलर पैटर्न धीरज अपना स्टोर की फ्रेंचाइज़ी सिस्टम को डिजिटल लॉन्च करने की बात कही।

Naveost Mart: अक्टूबर के महीने में नेवोस्ट मार्ट के सहयोगियों ने किया कमाल, भारत के अलग अलग राज्यों के विक्रेताओं और टीमों को किया अटैच



आगे बातचीत में कंपनी के कोफाउंडर और धीरज अपना स्टोर के मालिक धीरज सिंह ने बतया घर बैठे धीरज अपना स्टोर फ्रेंचाइजी लेकर शुरू करें अपना बिजनेस, हर महीने होगी लाखों में कमाई करे बिना टेंशन के आगे बातचीत में धीरज सिंह ने बताया १ जनुअरी २०२२ नए साल पे फ्रेंचाइज़ी डिस्ट्रब्यूशन की शुरवात करेंगे बाकि की जानकरी के लिए धीरज सिंह ने 25 दिसंबर 2021 इंतज़ार करने के लिए कहा।

Naveostmart.com ने उत्तर पश्चिमी दिल्ली में संचालन शुरू किया



अंत मे कंपनी के अशफाक आलम (सीईओ) ने टीम के सदस्यों से कहा, असफलताओं से मत भागो, असफलता आपके लिए एक सीख है और असफलता ही आपको सफल बनाती है और आने वाले वक़्त मे सभी डिपार्टमेंट में बड़े बदलाव किए जायगे साथी मौजूदा टीम के जिम्मेदारी में बड़े फेरबदल किए जाएगा और साथ ही दिल्ली स्टेट के साथ साथ पुरे नार्थ इंडिया पे फोकस होगा

0/Post a Comment/Comments