रोजगार मेला दिल्ली 2021 (Mega Job Fair by Delhi govt In Hindi) [ऑनलाइन आवेदन फार्म, रजिस्ट्रेशन
नई दिल्ली : दक्षिणी दिल्ली के गार्गी स्कूल ग्रीन पार्क के प्रांगण में डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट कार्यालय जिला प्रशासन एवं राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन दक्षिणी जिला के द्वारा मेगा जॉब मेला का आयोजन किया गया
दक्षिणी दिल्ली DM एक्सपोर्टर्स को देंगी नई पहचान
सैकड़ो युवाओं ने जॉब मेले में भाग लिया
इस दौरान सैकड़ो युवाओं ने जॉब मेले में भाग लिया जिसमें अनेक कम्पनियों ने और एजेंसीज ने युवाओं को अनेक प्रकार की जॉब प्रदान करने हेतु साक्षात्कार लिया और योग्य उम्मीदवारों को उनके अनुसार रोजगार उपलब्ध किया गया डीएम डॉ अंकित चक्रवर्ती ने रोजगार मेले का उद्घाटन करते हुए गत वर्षी कोरोना के कारण हजारो लोगो की नोकरी चली गई वही रोजगार पर भी असर पड़ा है।
स्वामी शिव नारायण गुरुद्वारे में DM ने लगाया मुफ्त वैक्सीनेशन कैंप , 508 लोगों को लगाई वैक्सीन
SDM वसंत विहार द्वारा गुरुद्वारों को बंद करने पर सरना ने CM को पत्र लिखकर जताई आपत्ती
ऐसे मेलो में ही युवाओं को अवसर मिलता है। यह मेला सेकड़ों युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है, उन्होंने बताया कि ऐसे मेले और भी लगते रहेंगे। जॉब्स मेले का आयोजन एसडीएम निधि सिरोही व सिटी मिशन मैनेजर रुकमणी के नेतृत्व में किया गया ।इसमे के आईटी, मल्टीनेशनल, इन्डस्ट्री, एक्पोर्टर ,स्टार्टअप आदि कम्पनियों ने अपने स्टाल लगाये।
Post a Comment