दक्षिणी दिल्ली DM एक्सपोर्टर्स को देंगी नई पहचान


नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के एक्सपोर्टरों को एक प्लेटफार्म में लाकर उपायुक्त रेवन्यू दक्षिणी दिल्ली अंकित चक्रवर्ती ने एक्पोर्टर कोनकलव में उनकी सभी समस्याओं के निवारण के लिए एकल खिड़की योजना, के लाभ बताते हुए उन्हें हर संभव मदद का आश्वाशन दिया। 


DM ने महरौली फल मार्केट में चलाया प्लास्टिक मुक्त अभियान।



तरविंदर मारवाह ने दिया सरना दल को खुला समर्थन


  दक्षिणी दिल्ली उपायुक्त दिल्ली सरकार राजस्व विभाग के आह्वान पर होटल शेरेटन साकेत में आजादी के 75 वे वर्ष ,ओर "आजादी का अमृत महोत्सव "के विशेष आयोजन में देश की आर्थिक नीतियों को बढ़ावा देते हुए केंद्रीय सरकार के विदेश मंत्रालय के सहयोग से एक्सपोर्टरों को एक मंच पर लाकर एक्पोर्टर कोनकलव में उनको होने वाली परेशानियों को दूर करने के लिए, ओर नए एक्सपोर्टरों को कई प्रकार की जानकारियां उपलब्ध की  गई। 

स्वामी शिव नारायण गुरुद्वारे में DM ने लगाया मुफ्त वैक्सीनेशन कैंप , 508 लोगों को लगाई वैक्सीन



दक्षिणी दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी ने तीन कोविड सेंटरों की शुरुआत की 


  उपायुक्त दक्षिणीदिल्ली अंकिता चक्रवर्ती ने बताया कि एक्सपोर्टरों को सरकार हर सम्भव मदद का भरोसा दिया गया। उन्होंने बताया कि  हम आजादी के 75 वे वर्ष में  प्रवेश कर रहे है,आजादी के अम्रत महोत्सव के दौरान  एक्सपोर्टरों को   हर जिला स्तर पर ऐसे कार्यक्रम को बढ़ावा देने के लिए कई योजनों का खुलासा भी किया। 


फैक्ट्री बन्द हो गई तो घर पर ही मास्क बनाकर फ्रंटलाइन वर्कर्स को कर रहे हैं वितरण


सांसद रमेश बिधूड़ी ने जरूरतमंद परिवारों को किया राशन वितरण


मुख्य अथिति मो नूर रहमान शेख,जॉइंट सचिव विदेश मंत्रालय आर्थिक नीतियों ने बताया कि आज हम कई तरह कि  चुनोतियों का सामना कर

रहे हैं , सरकार का विजन है कि जो भी एक्पोर्टर अपने व्यापार को बढ़ावा देने के लिए हमसे मदद मांगेगा हम पूरी तरह  मदद करेंगे। नये  व्यापारियों को  सही और सरल  मंच नही मिलता उनको भी प्लेटफार्म उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि मोदी सरकार ने कई तरह के विजन एक्सपोर्टरों के लिए सरल और आसान बनाये है उनको जल्दी ही फायदा मिलता दिखाई देगा।

 एक्पोर्टर कोनकलव का मकसद है कि सभी एक्सपोर्टरों की  जिला स्तर पर उनकी सभी समस्याओ का निवारण किया जाएगा। 

 इस मौके पर एक्सपोर्टरों में आपसी विचारविमर्श किया गया, विभिन्न योजनाओं से उनको अवगत कराया गया व सबसे ज्यादा वितीय समस्याओ से होने वाली असुविधाओं के निवारण पर भी परिचर्चा की गई। 

 इस मोके पर

सौम्या गुप्ता   आईएफएस,विदेश मंत्रालय ,अनुराधा कुशवाहा,निदेशक  विवेरश फ्रेश ऑर्गेनिक,गौरव अंजुमन, इसीजीएल आदि उपस्थित रहे। यहाँ  राष्ट्रीय शहरीआजीविका मिशन,एवम स्वम सहायता समहू के द्वारा बनाये गए सामानों की प्रदर्शनी भी लगाई गई।

0/Post a Comment/Comments