ट्रीमेन लांबा सहित ग्रामवासियों ने किया पौधारोपण.

राजस्थान टोंक :  हर साल की तरह इस साल भी 16 सितंबर को वर्ल्ड ओजोन डे मनाया जा रहा है. जीवन के लिए ऑक्सीजन से ज्यादा जरूरी ओजोन है और इस दिवस को मनाने की यही वजह है कि ओजोन लेयर के बारे में लोगों को जागरूक किया जा सके. इसी को ध्यान में रखते हुए ग्राम पंचायत लांबा के अंतर्गत आने वाले गांव परासिया के युवाओं ने श्री बालाजी विकास समिति के तत्वाधान में नाड़ी की पाल पर बरसों से लगे विलायती बबूल को हटाकर स्वच्छता अभियान चलाते हुए जन सहभागिता से गड्ढे किए और श्री कल्पतरू संस्थान के माध्यम से गांव में संचालित कल्पतरू नर्सरी से कल्पवृक्ष सहित विभिन्न प्रजातियों के पौधे प्राप्त कर बड़े पैमाने पर पौधारोपण कर संरक्षण की जिम्मेदारी ली।

यूएन पर्यावरण प्रमुख ने पत्र भेजकर लाम्बा को दी बधाई


सोनू सूद ने खुद को हीरो मानने से किया चइंकार, ट्रीमेन लांबा को बताया रियल लाइफ सुपरहीरो


 कार्यक्रम संयोजक हीरालाल चौधरी ने बताया कि गांव वालों ने खासतौर से तेजा दशमी के अवसर पर ट्रीमैन ऑफ इंडिया के नाम से मशहूर पर्यावरणविद विष्णु लांबा को आमंत्रित किया ! कुछ ही दिनों पहले हरे पेड़ों की कटाई को रुकवाने के मामले में लांबा पर जानलेवा हमला हुआ था उसके बाद वे आज पहली बार अपने गांव पहुंचे थे, जहां गांव वालों ने गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया. 


ट्रीमेन लांबा सहित ग्रामवासियों ने किया पौधारोपण.


हिमाचल सीएम जयराम ठाकुर की मुँह बोली बेटी ने किए पर्यावरण के क्षेत्र में अनूठे नवाचार!

ट्री मैन लांबा ने गांव के युवाओं का पर्यावरण संरक्षण के प्रति लगाव देखकर  संतोष व्यक्त करते हुए बताया कि वृक्ष विश्व कल्याण के लिए है और हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है कि अधिक से अधिक पौधारोपण करके धरती के संरक्षण में योगदान दें ! इस अवसर पर दिनेश जाट, नंदलाल चौधरी, राजेश चौधरी, शिवराम चौधरी, बाबूलाल, चतुर्भुज सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने पौधारोपण किया ! 

Erik Solheim ने Tree Man Of India को ट्वीट कर भारत आने का दिया संदेश


कल होगा कल्पवृक्ष पूजन ! 


पंचायत के सरपंच कैलाश तिवाडी ने बताया कि श्री कल्पतरू संस्थान की ओर से बरसों पहले लगाए गए कल्पवृक्ष के जोड़े कि हर साल जलझूलनी एकादशी के अवसर पर पूजा होती आई है ! इस बार भी पंचायत के सभी लोग मिलकर जन सहभागिता से कल्पवृक्ष के जोड़े की पूजा कर अच्छी बारिश और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करेंगे !

0/Post a Comment/Comments