नई दिल्ली : दिल्ली के महरौली इलाके में रात के अंधेरे में एक निजी पार्किंग में खडी एक दर्जन से भी ज्यादा गाडियों के शीशें तोडें गए , इस पार्किंग में रोजाना दर्जनों गाडियां पार्किंग होती हैं ।
वाहन मालिकों का कहना है कि 29 अगस्त की बीती रात को एक अग्यात व्यक्ति पार्किंग के अंदर घुस कर दर्जन गाड़ियों के शीशें तोड़कर चला जाता हो और किसी को पता भी नहीं चला और 30 अगस्त की सुबह वाहन मालिक अपनी गाड़ी लेने आये तो उन्हें अपनी गाडिय़ों के शीशे टूटे हुए मिले
DM ने महरौली फल मार्केट का किया औचक निरीक्षण
।
DM ने महरौली फल मार्केट में चलाया प्लास्टिक मुक्त अभियान।
घटना के बाद सभी वाहन मालिकों ने पुलिस को सुचना दी पुलिस ने घटना स्थल के आसपास मिले फुटेज की जांच कर रही है। उसमें बदमाश दिखाई दे रहा है जो पार्किंग के अंदर घुस कर ईट से शीशें तोड़ता हुआ नजर आ रहा है।
Post a Comment