क्या आप जानते हैंं मोटरसाइकिल का आविष्कार किसने किया और कब

नरेन्द्र:  आज हम बात करेंगे मोटरसाइकिल के बारे में जो आज के समय में हमारे जीवन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है जिसके जरिये हम एक स्थान से दूसरे स्थान पर चंद मिनटों में पहुंच जाते है. 



पर कया आपने कभी सोचा  है कि ये मोटरसाइकिल आयी कहांं से किसने इसका आविष्कार किया होगा और कब किया होगा .



जी हा मोटरसाइकिल के आविष्कार से पहले साइकिल बनाई गई थी जिसके अंदर मोटर नहींं होती थी और पेरोंं से चलानी पडती थी जिसमें लोगों का पूरा जोर लग जाता था इस दौरान    जी डेमलर और विल्हेम मेबैक ने सन् 1855 में पहला पेट्रोलियम इंधन वाला मोटरसाइकिल  का डिजाइन बनाया था .

0/Post a Comment/Comments