नई दिल्ली : नरेन्द्र, कहते है कि महनेत करने वालों की कभी हार नहीं होती पर उसी महनेत को मनोरंजन में बदल दिया जाएं तो अपने उद्देश्य तक आसानी से पहुंच जाते हैं .
इसी बात को कायम रखने लिए दिल्ली की रहने वाली एकता खत्री ने कुछ ऐसा ही किया घर में मनोरंजन को ही बना लिया पढ़ाई करने का जरिया . परिवार के लोगोंं के साथ रोजाना न्यूजपेपर पर वार्तालाप करते थे और ऑनलाइन, यूट्यूब वीडियो, को देख कर जानकारी प्राप्त करने में काफी मदद मिलती थी .
IAS Success Story: (UPSC) क्या है ? ये है पहले भारतीय जिन्होंने (UPSC) में सफलता प्राप्त की
एकता खत्री ने 2017 सिविल सेवा परीक्षा में 458 वीं रैंक हासिल कर upsc पास किया है .
Post a Comment