दिल्ली के मिस्टर व्हीलचेयर इंडिया गुलफाम अहमद ने 28 मेडल किए अपने नाम

नई दिल्ली : यदि  होसला बुलंद हो तो दुनिया की हर उचाइयों को छुने की ताकत आ जाती है  फिर चाहेंं  किस्मत साथ दे या न दे। इसी बात पर मिसाल पेश की है दिल्ली के मिस्टर व्हीलचेयर इंडिया गुलफाम अहमद ने बेंगलुरु कंटीरवा स्टेडियम  में आयोजित 18वीं नेशनल पैरा पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में ब्रोंज मेडल जीत कर दिल्ली का नाम रोशन किया है .



गुलफाम अहमद ने अब तक 28 मेडल अपने नाम किए है और उनका कहना है कि  पैरालंपिक कमेटी ऑफ इंडिया के लिए Corona काल में इस कार्यक्रम का आयोजन करना बडा ही कठिन था इसके बावजूद भी सभी दिव्यांगों ने अपना मनोबल गिरने नहीं दिया इस दौरान  पैरालंपिक कमिटी की प्रेसिडेंट अर्जुन अवॉर्डी  दीपा मलिक वहांपर ने सभी खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया  और दिल्ली के खिलाड़ियों ने 5 मेडल अपने नाम किए हैंं.


IAS Success Story: 40 बार फेल होने के बाद बना IAS


1. गुलफाम अहमद  49वर्ग में रजत

2.राहुल जूनियर 72वर्ग में गोल्ड

3. गुलशन.54 वर्ग में सिल्वर

4. प्रगया  61 वर्ग में गोल्ड

5. राजकुमारी  55वर्ग में गोल्ड 

0/Post a Comment/Comments