नई दिल्ली: दिल्ली के अरुण जेटली फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में रविवार को दिल्ली पुलिस और मीडिया कर्मियों के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन किया जिसमें दिल्ली पुलिस कमिश्नर एकादश ने मीडिया एकादश को इतनी बुरी तरह धोया कि दर्शक दीर्घा में बैठे कई पुलिस के अधिकारी व वरिष्ठ मीडियाकर्मियों को तरह - तरह की बातें सुनने तक को मजबूर होना पडा ।
सी ग्रेड टीम कमिश्नर एकादश से मुकाबला तो दूर मात्र 13.2 ओवर में ही ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। टीम में क्रिकेट खेलने वाले कम व पुलिस के बडे अफसरों की गणेश परिक्रमा लगाने वाले ज्यादा दिखाई दिए। दरअसल इस आयोजन में मीडिया एकादश ना होकर इसका नाम क्राइम रिपोर्टर एकादश होना चाहिए था। चंद मुटठीभर पत्रकारों के हाथ की कठपुतली बना ये आयोजन वार्षिक मैच कम व हार जीत का प्रायोजित संस्करण लग रहा था। पिछले तीन बार से लगातार हार का स्वाद चखते मीडिया एकादश के कप्तान सुरेश झा मुस्कुराकर रनर अप टीम की टाफी ले रहे थे। वहीं अन्य खिलाडी भी खेल के अलावा किट और भोजन में ज्यादा रूचि दिखा रहे थे।
मैच देखने वरिष्ठ पत्रकार ललित वत्स, विजय ठाकुर, दिनेश वत्स, संजय वोहरा, प्रमोद सिंह, संजीव यादव आदि वहां मौजूद थे, जो पहले भी इन आयोजनों से जुडे हुए है। उनमें से भी इन पत्रकारों ने इस बार मीडिया टीम के चयन पर सवाल खडे किए। उन्होंने कहा कि चंद गणेश परिक्रमा करने वाले पत्रकारों को इस प्रकार अपनी बिरादरी की किरकिरी नहीं करवानी चाहिए।




Post a Comment