IAS Success Story: 40 बार फेल होने के बाद बना IAS

नरेन्द्र : किसी ने बड़ी पते की बात कही है, जब सही वक्त आता है तो जहांं बॉल पडती है आदमी वहां बैट नहीं घुमाता ब्लकी आदमी जहांं लगातार बैट घुमाता है वहां आपकी जिंदगी की बॉल पडती है इसलिए आपकी जींदगी की बॉल भी एक दिन सही ठीकाने पर जरूर पडेगी इसलिए कहा जाता है कि कोशिश करने वालो की कभी हार नहीं है . 

आज हम एक ऐसे आईएएस की के बारे में बताएंगे जिन्होंने upsc  परीक्षा में 40 बार फेल होने के बाद भी हार नहीं मानी और लगातार मेहनत करते हुए सफलता हासिल की है .


IAS Success Story: यूट्यूब वीडियो देख कर (UPSC) में आई 458 वीं रैंक ?


जी हा नाम है अवध किशोर पवार ये मुल मुबंई के रहने वाले है जिन्होंने  UPSC परीक्षा के साथ बैंकिंग और राज्य प्रशासन सेवाओं  की परीक्षाएं भी दी, लेकिन  इन सब में  असफल रहें और अवध किशोर पवार का कहना है कि वह लगभग 40 परीक्षाओं में असफलता प्राप्त थी।


IAS Success Story:12वीं में 50% अंक फिर भी (UPSC) की परीक्षा पास कर मिसाल पेश की .


इस दौरान उन्होंने  यूपीएससी परीक्षा में 4 बार असफल होने के बाद भी हार नहीं मानी और 5 वीं बार में UPSC 2015 परीक्षा 657वां स्थान प्राप्त कर दुनिया के सामने एक मिसाल कायम की .

 IAS Success Story: (UPSC) क्या है ? ये है पहले भारतीय जिन्होंने (UPSC) में सफलता प्राप्त की


0/Post a Comment/Comments