IAS Success Story:12वीं में 50% अंक फिर भी (UPSC) की परीक्षा पास कर मिसाल पेश की .

 पाली : नरेन्द्र,  जिंदगी में कुछ भी सच हो सकता है। यदि आपके पास  उस उद्देश्य को पाने का जुनून है , यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) की परीक्षा सबसे मुश्किल परीक्षा में से एक मानी जाती है. इस परीक्षा को पास करने के लिए दिन रात एक करना पड़ता है.

 

IAS Success Story: (UPSC) क्या है ? ये है पहले भारतीय जिन्होंने (UPSC) में सफलता प्राप्त की
                

लेकिन हम आपको एक  ऐसे कलेक्टर के बारे में बताना चाहते है जिन्होंने बाहरवीं  क्लास में पचास प्रतिशत अंक प्राप्त किया फिर (UPSC) की परीक्षा पास कर  मिसाल पेश  की .

IAS Success Story: देश की पहली नेत्रहीन महिला बनी IAS ऑफिसर


पाली जिला के कलेक्टर दिनेशचन्द जैन ने सरकारी सेवा में प्रथम नियुक्ति 27 फरवरी 1989 से आरंभ की एवं विभिन्न पदों पर रहते हुए 30 अप्रैल 2020 को पाली जिला कलक्टर पद से सेवानिवृत हुए चुके है . 

कभी दो पल की रोटी के लिए मोहताज थे कपिल शर्मा शो के खजूर ( kartikey raj )



एक पत्रिका में प्रकाशित इंटरव्यू में  दिनेशचन्द जैन नेे कहा कि   मैंने 10वीं में 57%, और 12वीं में 50% अंक, प्राप्त किये थें पर मेने अपने उद्देश्य को नहीं छोडा सफलता के लिए उद्देश्य जरूरी होता है इसलिए दसवीं और बारहवीं कक्षा के अंक ज्यादा मायने नहीं रखते, उद्देश्य क्लीयर होना चाहिए सफलता अपने आप आ जाएगी।

IAS Success Story: इस पिता की तीनों बेटियां है IAS ऑफिसर


0/Post a Comment/Comments